नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव के 8 मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. रविवार को मिले दो कोरोना पॉजिटिव पीड़ित के सोसायटी को गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 25 मार्च तक के लिए सील कर दिया. इस दौरान पीड़ित की सोसायटी निराला एस्पायर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.
'सोसायटी की गई सील'
ग्रेटर नोएडा के सोसायटी निराला ग्रीन शायर ग्रुप हाउसिंग को 25 मार्च तक अस्थाई रूप से सुबह 7 बजे तक सील कर दिया गया है. इमरजेंसी सेवाओं के लिए सोसायटी से लोग बाहर निकल सकेंगे. संबंधित क्षेत्र में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार रहने वाले सभी व्यक्ति अपने अपने आवासीय परिसर में ही रहेंगे. सोसायटी को 25 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया. इस दौरान सोसायटी में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
पीड़ित की सोसायटी को किया गया सील
'सैनेटाइजेशन का काम शुरू'
गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह के आदेशों पर सोसायटी को सील कर दिया गया है. आलाधिकारी और स्वास्थ्य की टीम मौके पर मौजूद है और सैनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है.