दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस सस्पेक्ट मिलने पर सोसायटी हुई सील, DM ने किया निरीक्षण - कोरोना भारत

गौतमबुद्ध नगर जिले में 6 केस पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन सतर्क और सचेत है. विदेशों से यात्रा करते लौटने वालों की खासतौर पर निगरानी की जा रही है. ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में कोरोना का मरीज मिलने के बाद डीएम ने मौके पर पहुंचे निरीक्षण किया.

noida corona case
DM ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 22, 2020, 3:12 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस का मरीज मिलने से सेक्टर वासियों के बचाव और सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन अलर्ट पर है. ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन सेक्टर के बी ब्लॉक में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. जिलाधिकारी बीएन सिंह ने भी मौके पर निरीक्षण किया. साथ ही तत्काल प्रभाव से सोसायटी को 24 मार्च सुबह 7 बजे तक सील करने के आदेश भी दिए.

DM ने किया सोसायटी का निरीक्षण

'24 मार्च तक सोसायटी सील'
ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन सेक्टर के बी ब्लॉक में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर जिला प्रशासन अलर्ट पर आ गया. डीएम बीएन सिंह ने सेक्टर को तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से 24 मार्च सुबह 7 बजे तक सील करने के आदेश दिए गए. जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व में अल्फा वन ग्रेटर नोएडा सोसाइटी में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया. मौके पर हेल्थ डिपार्टमेंट और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में 6 केस पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन सतर्क और सचेत है. विदेशों से यात्रा करते लौटने वालों की खासतौर पर निगरानी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details