नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के मेट्रो ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल ने कोरोना वायरस की दहशत को देखते हुए कैम्प की शुरुआत की है. हर रविवार को मेट्रो स्वास्थ्य गांव अभियान चलाकर लोगों का चेकअप किया जाएगा और बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी और बाकी दिनों में गुड मॉर्निंग हेल्थ कैम्प भी लगाए जाएंगे ताकि कोरोना के प्रति जागरूक किया जा सके.
सैनिटाइजर की जरूरत नहीं, साबुन ही काफ़ी स्वास्थ्य गांव कैम्प की शुरुआत
मेट्रो ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. सोनिया लाल गुप्ता ने बताया कि कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. जिसमें हाथ को वॉश करने का सही तरीका बताया जाएगा. जिसके लिए एक स्लोगन भी तैयार किया गया है कि 'कोरोना से हो जाए दो-दो हाथ, बस 20 सेकंड की है बात'.
20 सेकेंड में ऐसे धोएं हाथ और करें बचाव
पहले हथेली को अच्छे से धोएं, फिर हथेली के ऊपरी हिस्से को रब करें, फिर उंगलियों को अच्छे से रब करें, फिर दोनों अंगूठों को धोएं और आखिर में नाखूनों को हथेली पर रब कर साफ करें. ऐसे करने में तकरीबन 20 सेकेंड का वक़्त लगता है. ऐसा करने से कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सकता है. मेट्रो ग्रुप आफ हॉस्पिटल्स ने अपने नर्सिंग स्टाफ को भी इसके प्रति जागरूक किया है. हेल्थ कैंप में लोगों को 20 सेकंड में कैसे हाथ धोएं इसके प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके.
सबको मास्क की जरूरत नहीं
मेट्रो ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सोनिया ने बताया कि मॉल्स में जाकर लोगों को प्रॉपर हैंड वॉश के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही यह भी जानकारी दी जाएगी कि मास्क सबके लिए जरूरी नहीं है. जिन लोगों को अस्थमा, फेफड़ों की बीमारी, डायलिसिस या सांस की बीमारी है सिर्फ उन्हें मास्क की जरूरत है.