दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा के 5 लोगों में कोरोना का संक्रमण, अब तक 55 लोग संक्रमित

ग्रेटर नोएडा से आज 5 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया है. अब तक जिले में संक्रमितों की संख्या 55 हो गई है.

Corona virus
ग्रेटर नोएडा में 5 संक्रमित

By

Published : Apr 4, 2020, 2:31 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एक और कार्रवाई की गई है. जिन दो स्थानों पर कोराना से संक्रमित पांच व्यक्ति पाए गए उन्हें 5 अप्रैल रात 10 बजे तक अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है. बता दें कि आज ग्रेटर नोएडा में 5 नए संक्रमित लोग मिले हैं.

ग्रेटर नोएडा के 5 लोगों में कोरोना का संक्रमण

कोरोना के 5 मरीज मिले आज


दरअसल गौतमबुद्धनगर जिले में जे.जे. कॉलोनी नंगला सेक्टर 5 नोएडा में चार व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक व्यक्ति ग्राम वाजिदपुर सेक्टर 135 सदर तहसील के अंतर्गत कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

जिसके मद्देनजर उप जिला मजिस्ट्रेट दादरी राजीव राय एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में दोनों स्थानों को आगामी 5 अप्रैल की रात 10 बजे तक अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है , ताकि दोनों स्थानों पर होम क्वॉरेंटाइन एवं सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जा सके. जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों को यहां पर अपने-अपने स्तर पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेटों ने दिए आदेश

कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण एवं जनसामान्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में संबंधित अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. बता दें कि गौतमबुद्धनगर जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 पहुंच गई है. जिनमें से 8 ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details