दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

45 प्लस वालों को ESIC ने लौटाया, कहा 18 साल से ऊपर वालों को लगेगी वैक्सीन - नोएडा में वैक्सीनेशन

नोएडा के सेक्टर 24 ईएसआई अस्पताल के बाहर लोग वैक्सीन लगाने पहुंचे, हालांकि वैक्सिनेशन की किल्लत के चलते 45 प्लस आयु वर्ग की आयु वाले सभी लोगों को वापस लौटा दिया गया.

corona vaccination in esic hospial of noida
वैक्सीनेशन

By

Published : May 10, 2021, 2:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के 11 जिले में 18 साल की उम्र पार कर चुके लोग कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई. सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग वैक्सीन का डोज लेने पहुंच गए. नोएडा के सेक्टर 24 ईएसआई अस्पताल के बाहर लोग वैक्सीन लगाने पहुंचे, हालांकि वैक्सिनेशन की किल्लत के चलते 45 वर्ष की आयु वाले सभी लोगों को वापस लौटा दिया गया. ऐसे में वैक्सीन लगवाने पहुंचे 45 पार लोगों की गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से नोंकझोक भी हुई.

वैक्सीन लगवाने आए 45 पार वालों को ESIC ने लौटाया
कब लगेगी दूसरी डोज
प्रभात शर्मा, उम्र 60 साल वह अपना दूसरा डोज लेने नोएडा के सेक्टर 24 ईएसआई अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. उनका कहना है कि रजिस्ट्रेशन के बाद तारीख दी गई और वो जब पहुंचे, तो उन्हें वहां से लौटा दिया गया. इसकी जानकारी उन्हें पहले से नहीं दी गई, घंटों से लाइन में खड़े रहे और अब दूसरी डोज कब लगेगी, इसकी जानकारी भी नहीं उपलब्ध कराई गई है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा सेक्टर 30 जिला अस्पताल में 5 महीने में 90 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

CMO बताएं कब लगेगी डोज

67 साल के पवन कंसल ने बताया कि वह सेक्टर 77 से ESIC अस्पताल पहुंचे हैं, जिनको भी सिविल का दूसरा डोज लगना था. पहले रविवार का स्लॉट दिया गया, हॉस्पिटल पहुंचे तो सोमवार को आने को कहा गया. आज फिर पहुंचे हैं, तो अस्पताल प्रशासन की तरफ से कहा गया कि 45 उम्र से ज्यादा वाले लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आखिर सीएमओ ही बताएं कि कब लगेगी दूसरी डोज?


ये भी पढ़ें:-नोएडा: गुरुद्वारा कमेटी ने शुरू किया ऑक्सीजन लंगर, 30 लोगों की टीम करेगी मरीजों की देखभाल

गार्ड से हुई नोंकझोक

मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल को करीब 150 डोज मिली, जो सुबह साढ़े 10 बजे के करीब खत्म हो गई. इस दौरान 45 उम्र के पार घंटों तक लगे लाइन में लोगों की गेट पर तैनात गार्ड से नोंकझोक भी हुई. सुबह 8 बजे से ही सैकड़ों की संख्या लोग अस्पतालों के बाहर लाइन में लग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details