नई दिल्ली/नोएडा:जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों जगहों पर रोजाना अधिक मामले आने से जिला स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लहर दौड़ रही है. बिसरख ब्लॉक में प्रतिदिन कोरोना वायरस टेस्ट कराए जाते हैं. जिसमें अब तक साढ़े 28000 लोगों के कोरोना वायरस के टेस्ट कराए गए हैं.
बिसरख ब्लॉक में अब तक 28500 लोगों का हो चुका है कोरोना टेस्ट - गौतमबुद्ध नगर में कोरोना
जिले के बिसरख ब्लॉक में कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. जहां अब तक 28500 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. जिसमें कोरोना के लगातार मरीज सामने आ रहे हैं.
लोग खुद ही दिखा रहे लापरवाही
बिसरख ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेड डॉक्टर सचिंद्र मिश्रा ने बताया कि बिसरख ब्लॉक में कई टीमें लगातार कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए काम कर रही है लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते जा रहे हैं, वैसे ही लोग को लापरवाही अधिक कर रहे हैं और कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.
जिसमें मास्क लगाकर चलना, लगातार हाथ सेनेटाइज करना और लोगों से दूरी बना कर रखना. इन नियमों का लोग सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है.