नोएडा: कोरोना संदिग्धों के घरों पर निगरानी, वार्ड पड़े खाली - नोएडा खबर
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. तो वहीं दूसरी ओर नोएडा में एक पॉजिटिव और 147 संदिग्ध केस आने के बावजूद आइसोलेशन वार्ड खाली पड़े हैं.
कोरोना वायरस के बावजूद आइसोलेशन वार्ड खाली
By
Published : Mar 12, 2020, 12:57 PM IST
|
Updated : Mar 12, 2020, 3:20 PM IST
नई दिल्ली/नोएडा:वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. भारत में कोरोना वायरस को लेकर रेड अलर्ट जारी है लेकिन नोएडा में एक पॉजिटिव और 147 संदिग्ध केस आने के बावजूद आइसोलेशन वार्ड खाली पड़े हैं. सेक्टर 30 में बने चाइल्ड पीजीआई में 9 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड और 14 दिन तक निगरानी के लिए 50 बिस्तरों का क्योरेटाइम वार्ड बनकर तैयार है लेकिन एक भी मरीज को भर्ती नहीं किया गया है.
कोरोना वायरस के बावजूद आइसोलेशन वार्ड खाली
घर पर निगरानी, क्योरेटाइन वार्ड खाली
स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 176 संदिग्ध के घरों पर निगरानी की बात कही गई है. चीन में फैले खतरनाक कोरोना वायरस ने भारत में भी अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी हैं.
गौतमबुद्ध नगर में भी इससे अछूता नहीं रहा है. यहां पर भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है. फिलहाल उनको उपचार के लिए दिल्ली भेज दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों की निगरानी घर पर करने का दावा कर रहा है और क्योरेटाइन वार्ड खाली पड़े हैं.
कोरोना संबंधित आकंड़े
कुल संख्या
486
स्क्रीनिंग
463
निगरानी
176
सैंपल
147
निगेटिव
102
अवेटेड
45
खोज जारी
23
600 बिस्तरों का वार्ड होगा तैयार
बता दें नोएडा के सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई के अलावा 10 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड ग्रेटर नोएडा के कसना मेडिकल कॉलेज में बने हैं. इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-39 में बन रहे नए जिला अस्पताल में भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 600 बिस्तरों का वार्ड तैयार करने का भी दावा किया जा रहा है.