नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः दादरी में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत खराब होने से सांस लेने में दिक्कत होने लगी. कोरोना संदिग्ध मानते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी.
दादरीः कोरोना संदिग्ध एक बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल भेजा - दादरी कोरोना वायरस
ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल भेजा गया है. महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुजुर्ग महिला को तुरंत दादरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि महिला गुर्दे की बीमारी से ग्रसित थी. वहीं इसी हफ्ते उसका एक बेटा कोरोना संक्रमित मिला है. जिसका इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है और परिवार के लोग होम क्वारंटीन हैं. हालांकि डॉक्टर की टीम ने चेकअप के बाद महिला को जिला अस्पताल भेज दिया है.