नई दिल्ली/नोएडा:राजकीय शोध संस्थान में कोरोना वायरस को लेकर एक वॉर्ड बनाया गया है. उस वॉर्ड में कोई मरीज जांच कराने के बाद ही भर्ती हो सकता है. आरोप है कि यहां कोरोना वायरस की जांच के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
राजकीय शोध संस्थान में कोरोना वायरस की जांच इंडोनेशिया से आए प्रवीण ने बताया कि उसे एक वॉर्ड से दूसरे वॉर्ड में चक्कर लगवाए जा रहे हैं. प्रवीण ने बताया-
मैं इंडोनेशिया से कल रात की फ्लाइट से आया था.मैं एक आईटी कंपनी में काम करता हूं. इसलिए कंपनी के प्रबंधक ने मुझे सरकारी जांच रिपोर्ट लाने के लिए कहा, लेकिन सरकारी विभाग के डॉक्टर एक वॉर्ड से दूसरे वॉर्ड में चक्कर कटवा रहे हैं.
प्रवीण को सरकारी पत्र के बाद ही दोबारा से कंपनी में ज्वायनिंग मिल सकती है. इस प्रमाण पत्र के जरिए ही वो कंपनी में ज्वॉइन कर पाएगा. वो एक वॉर्ड से दूसरे वॉर्ड में चक्कर काटता रहा, हालांकि काफी देर बाद डॉक्टर ने उसकी जांच की.