नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 20 थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब यहां पर एक कोरोना संदिग्ध मुजरिम होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं आनन-फानन में स्वास्थ विभाग की टीम को थाने में बुलाया गया और परिसर को सेनेटाइज कराया गया है.
नोएडा सेक्टर 20 थाने में मिला कोरोना संदिग्ध, थाना हुआ सेनेटाइज - noida news
नोएडा सेक्टर 20 थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां पर एक कोरोना संदिग्ध मुजरिम होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.
नोएडा सेक्टर 20 थाना
पूरे थाना परिसर में सेनेटाइज किया गया
बताया जा रहा है कि संदिग्ध कोरोना संक्रमित 151 का मुजरिम है और कुछ दिन पहले ही वह फरार हो गया था. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्ध कोरोना संक्रमित को अस्पताल ले गई है. वहीं मौके पर पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने पूरे थाना परिसर में सेनेटाइज किया. अधिकारियों का कहना है कि उसकी जांच कराई जाएगी.