दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बस स्टॉप पर शुरू 'रैपिड एंटीजन टेस्टिंग', क्रॉस बॉर्डर संक्रमण की रोकथाम - Corona prevention

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. इसी के मद्देनजर नोएडा बस स्टॉप पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू कर दी गई है.

corona testing in gautam budh nagar
रैपिड एंटीजन टेस्टिंग

By

Published : Nov 20, 2020, 3:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:बॉर्डर, मेट्रो स्टेशन के बाद बस स्टॉप पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग शुरू की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और दल्लूपुरा बस स्टॉप पर कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. क्रॉस बॉर्डर संक्रमण की रोकथाम के लिए दोनों स्पोर्ट्स को स्वास्थ्य विभाग ने चिह्नित किया है. राजधानी दिल्ली में रोजाना बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने तय प्लान के तहत रैपिड एंटीजन टेस्टिंग कर रहा है.

बस स्टॉप पर शुरू 'रैपिड एंटीजन टेस्टिंग
बस स्टॉप पर एंटीजन रैपिड टेस्टिंगगौतमबुद्ध नगर के एडिशनल CMO अमित विक्रम ने बताया की जिले में फेज़ वाइज एंटीजन रैपिड टेस्टिंग की जा रही है. आज सेक्टर 37 बस स्टैंड और दल्लूपुरा बस स्टॉप पर दिल्ली से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि टेस्टिंग का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. ज्यादा मात्रा में टेस्टिंग हो रही है और उसी के चलते पॉजिटिव मरीजों को जल्द कंटेन किया जा रहा है. ऐसे में संक्रमण फैलने पर भी अंकुश लग रहा है. कोरोना की रोकथाम की तैयारीकोरोना संक्रमण को गौतमबुद्ध नगर जिले में रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई के निर्देशों का अनुपालन करते हुए दिल्ली से आने वाले यात्रियों की रैंडम एंटीजन टेस्टिंग की जा रही है. दिल्ली से नोएडा एंट्री प्वाइंट न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन और बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग में रैपिड एंटीजन टेस्ट की. दोनों मेट्रो स्टेशन पर 178 लोगों के टेस्ट किए गए. जिसमें 9 लोगों कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details