नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने दादरी में 1 दिन छोड़कर दूसरे दिन बाजार खोलने के आदेश दिए हैं. लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद भी कोरोना के केस लगातार दादरी में बढ़ते जा रहे हैं. जिसमें दादरी के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में शिव मंदिर के पास एक कोरोना का मरीज मिला है जिसके बाद जिला प्रशासन ने गली को पूरी तरीके से सील कर दिया है.
ग्रेटर नोएडा: दादरी में मिला कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला, इलाका सील - Corona Positive Dadri
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसमें गौतमबुद्ध नगर के दादरी में एक कोरोना का मरीज पाया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन सख्ताई दिखाते हुए पूरी गली को सील कर दिया है.
पूरी गली को सील किया
दादरी में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों के कारण जिला प्रशासन ने भी दादरी में सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार दादरी की हर गली में फ्लैग मार्च कर रहे हैं और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं.