दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida: एक घंटे कम हुआ नाइट कर्फ्यू, अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही रहेगा प्रतिबंध - उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू में ढील

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार धीरे-धीरे कर्फ्यू में ढील दे रही है. यूपी सरकार के नए आदेश के मुताबिक, अब प्रदेश में रात 11 बजे से ही कोरोना कर्फ्यू लागू होगा. कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय 1 घंटा कम कर दिया है.

corona night curfew
नाइट कर्फ्यू

By

Published : Sep 7, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :कोरोना संक्रमण और धारा 144 को ध्यान में रखते हुए गौतमबुधनगर जिले में नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है. अब नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. इसके अनुपालन के लिए गौतमबुधनगर कमिश्नरी में सभी उच्च अधिकारियों के निर्देशन और नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में आदेश का अनुपालन कराने में लगे रहेंगे. यह नाइट कर्फ्यू सोमवार से लेकर रविवार तक लागू रहेगा.

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, रात्रि कर्फ्यू के समय में संशोधन किया गया है. पहले जहां रात्रि कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू किया गया था, वहीं मंगलवार से रात्रि कर्फ्यू में ढील देते हुए अब रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के साथ ही गौतमबुधनगर जिले को भी निर्देशित किया गया है. रात्रि कर्फ्यू की अवधि के दौरान स्वास्थ्य संबंधी, आकस्मिक, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की सेवाएं पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे.

ये भी पढ़ें :पैरालंपिक : नोएडा के डीएम को मिला सिल्वर, पीएम से बात कर हुए भावुक

कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें :नोएडा में 24 घंटे के अंदर आए कोरोना के 3 नए केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details