गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में मिले 171 नए संक्रमित, 78 हुए डिस्चार्ज - कोरोना संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 171 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 47 हो गई है. साथ ही जिलाभर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 8906 हो गई है जिसमें 7339 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
![गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में मिले 171 नए संक्रमित, 78 हुए डिस्चार्ज corona news updates in noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8714458-thumbnail-3x2-om.jpg)
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर
नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 171 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 8906 हो गई है जिसमें 7339 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके साथ ही 1520 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 47 हो गई है. जिला प्रशासन नए कोरोना संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटा हुआ है ताकि प्रभावी रूप से कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर
गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 171 लोग नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग बढ़ा रहा है. तकरीबन 3 हजार टेस्टिंग की जा रही हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सेक्टरों/RWA/AOA में हेल्थ टीम लगाई हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य संबंधित जानकारी जुटा रही हैं. इन्फ्लुएंजा के मरीजों को खासतौर पर चिन्हित कर आइसोलेट किया जा रहा है.
78 को मिली छुट्टी
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 78 लोगों को डिस्चार्ज किया गया तो वहीं नए 171 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं एक तरफ जहां प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन जुटा है. तो वहीं दूसरी तरफ डिस्चार्ज हो रही मरीजों का आंकड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है. कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 7339 हो गई है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8906 हो गया है.