दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में 24 घंटे में आए कोरोना के 100 मामले, यूपी में टॉपर बना गौतमबुद्ध नगर

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण अब बढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे में 100 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में इसके बाद अब कुल कोरोना संक्रमितों की तादाद एक लाख के पार हो गई है. इनमें 685 सक्रिय संक्रमित भी शामिल हैं. जबकि 109 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

Corona infection started increasing in Gautam Buddha Nagar
Corona infection started increasing in Gautam Buddha Nagar

By

Published : Apr 29, 2022, 8:56 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण अब बढ़ने लगा है. बीते 24 घंटे में 100 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में इसके बाद अब कुल कोरोना संक्रमितों की तादाद एक लाख के पार हो गई है. इनमें 685 सक्रिय संक्रमित भी शामिल हैं. जबकि 109 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ होने वालों की तादाद 98 हजार 983 हो गई है.

कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद के मामले में गौतमबुद्ध नगर जनपद उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर चल रहा है.दूसरे स्थान पर गाजियाबाद और तीसरे स्थान पर राजधानी लखनऊ है.

नोएडा में 24 घंटे में आए कोरोना के 100 मामले, यूपी में टॉपर बना गौतमबुद्ध नगर


ज़िले में तीसरी लहर के दौरान 30 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिनकी मौत हुई है. वो संक्रमित मरीज पहले उच्च रक्त-चाप, मधुमेह व अन्य संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे. हालांकि मरने वालों में 11 साल की बच्ची से लेकर 90 वर्ष तक के बुजुर्ग भी शामिल हैं. संक्रमण से मरने वालों में कुछ ने ही कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज ली थी. जनपद में अब तक साढ़े 20 लाख लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना की जांच की जा चुकी है. 685 लोग अभी भी ऐसे हैं, जो कोरोना संक्रमित हैं. ज़िले में अब तक कोविड-19 महामारी से मरने वालों की तादाद 490 हो गई है.

नोएडा में 24 घंटे में आए कोरोना के 100 मामले, यूपी में टॉपर बना गौतमबुद्ध नगर


इसे भी पढ़ें : गाजीपुर डंपिंग यार्ड से निकलने वाला धुंआ बन सकता है कैंसर का कारण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि होम आइसोलेशन में संक्रमितों के घर पर कोरोना किट पहुंचाने के साथ ही इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से फोन करके स्वास्थ्य का हाल जाना जा रहा है. उनका कहना है कि कोरोनारोधी टीका संक्रमण के प्रभाव को कम करता है. संक्रमित होने के बाद भी हल्के लक्षण दिखते हैं. इसलिए लोगों को चाहिए कि टीका जरूर लगवाएं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सभी प्रशासनिक विभागों और आम जनता के सहयोग के चलते ज़िले में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद कम करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details