दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में कोरोना से 364 नए केस आए सामने, एक व्यक्ति की मौत - नोएडा में कोरोना केस

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में जिले में 364 कोरोना के नए केस सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है.

noida corona report
noida corona report

By

Published : Jan 30, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 11:14 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण अब थमने लगा है, लेकिन मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक की मौत दर्ज हुई है. संक्रमण से अब तक 481 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घन्टे में 364 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बाद अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 94,452 पहुंच गई है. इनमें 3173 सक्रिय संक्रमित शामिल हैं. वहीं 762 संक्रमित कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 90 लाख 788 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमण से जिले में एक की मौत हुई है. संक्रमित का इलाज मेट्रो, जिम्स और जेपी अस्पताल में चल रहा था. संक्रमित पहले उच्च रक्तचाप, मधुमेह व अन्य संबंधित बीमारी से ग्रस्त थे. जिला में तीसरी लहर के दौरान 13 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 11 साल की बच्चों से लेकर 83 वर्ष तक के बुजुर्ग शामिल हैं. संक्रमण से मरने वालों में सिर्फ तीन ने ही कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लगवाई थी. जनपद में अब तक 19 लाख 590 लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना की जांच की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: Corona Update: 24 घंटे में 2,34,281 नए मामले, 893 मौतें दर्ज

होम आइसोलेशन में संक्रमितों के घर पर कोरोना किट पहुंचाने के साथ इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से फोन कर स्वास्थ्य का हाल जाना जा रहा है. सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि कोरोनारोधी टीका संक्रमण के प्रभाव को कम करता है. संक्रमित होने के बाद भी हल्के लक्षण दिखते हैं. इसलिए लोगों को चाहिए कि टीका जरूर लगवाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Feb 3, 2022, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details