नई दिल्ली:गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने जानकारी देते हुए बताया जिले में कोरोना संक्रिमतों की संख्या 103 हो गई है. यूपी के कासगंज जिले की महिला सेक्टर 30 SGPGI में इलाज करने पहुंची थी जहां जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई है. गौतमबुद्ध नगर में चिन्हित हॉटस्पॉट की संख्या 32 हो गई है.
'32 हॉटस्पॉट सील'
गौतमबुद्ध नगर जिले में 32 हॉटस्पॉट को सील किया गया है. साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. घर-घर से डाटा कलेक्ट किया जा रहा है और जो आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति है उसकी सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है.