नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जिले में कोरोना संक्रिमतों की संख्या 97 हो गई तो वहीं चिन्हित हॉटस्पॉट बढ़कर 30 हो गए हैं. गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी सुहास एल.वाई ने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में किसी तरीके की कोई छूट नहीं है.
कृषि कार्यों को अनुमति
ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को कृषि का कार्य करने की अनुमति रहेगी. इसके मद्देनजर प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि वह हॉटस्पॉट जिनमें कोरोना मरीजों की संख्या 1 है, इन क्षेत्रों में 1 किलोमीटर तक की परिधि में सैनिटाइजेशन और टेस्टिंग का काम कराया जाएगा. इसके अलावा जहां एक से ज्यादा मरीज है, यहां 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जाएगी.
28 दिनों तक निगरानी
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, इनको तब तक सील किया जाएगा जब तक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रुक नहीं जाती. ऐसे हॉटस्पॉट जहां अभी तक एक मरीज मिला है, इनको 28 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा. 28 दिन तक कोई मरीज ना मिलने पर इन्हें ग्रीन स्थिति में समझा जाएगा और मुक्त किया जाएगा.