दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में कोरोना के आंकड़े डराने वाले, जानिए कितने आए नये केस - Noida Development Authority

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं. बीते 24 घंटे में 603 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

नोएडा कोरोना
नोएडा कोरोना

By

Published : Jan 6, 2022, 2:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं. बीते 24 घंटे में रेकॉर्ड 603 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1708 पहुंच गई है. 24 घंटे के अंतराल में सिर्फ 13 मरीज ही स्वस्थ हुए हैं. कोरोना मामले में बढ़ोतरी से संक्रमण दर आठ फीसद पहुंच गई है. इससे पहले पिछले वर्ष अप्रैल-मई में दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सौ से ज्यादा मरीज मिल रहे थे.

जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे में 603 नए संक्रमितों के साथ जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,225 हो गई है. 13 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 63,078 पहुंच गई है. जिले में संक्रमण से अब तक 468 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में 1708 संक्रमितों का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन सरकारी लैब में पांच हजार से अधिक की कोरोना जांच हो रही है. वहीं, दो हजार से अधिक जांच निजी लैब और अस्पतालों में हो रही है. आरटी-पीसीआर जांच में 555 तो वहीं एंटीजन जांच में 48 नए रोगी सामने आए.

इसे भी पढ़ें:कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर अब यहां होगी नो मास्क नो सामान प्रक्रिया लागू, डीएम ने किया ऐलान

गौतमबुद्ध नगर में कोविड संक्रमितो का आंकड़ा 15 सौ को पार करते ही जिला प्रशासन ने नए दिशा निर्देश जारी किए है. अब बाजारों में नो मास्क नो सामान को लागू किया गया है. वही 50 प्रतिशत के साथ सिनेमा, रेस्तरां, माँल, खुलेंगे जबकि जिम, स्वीमिंग पुल, और 10वी कक्षा तक स्कूल पूरी तरह 14 जनवरी तक बंद रहेंगे.

नोएडा प्राधिकरण ने शहर को संक्रमण मुक्त करने का काम शुरू कर दिया है. अलग-अलग स्थानों पर 30 टीमों ने चार दर्जन से अधिक सेक्टर-सोसाइटी संक्रमण मुक्त अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण मुक्त करने के लिए होण्डा प्रेशर मशीन, बैट्री ऑपरेटिड स्प्रे मशीन युक्त 30 टीमों का गठन किया गया है। आने वाले दिनों में पानी के टैंकरों का भी प्रयोग किया जाएगा। संक्रमण मुक्त करने के लिए पानी में हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन मिलाया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि कोविड बढ़ने पर टीमों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details