नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं. बीते 24 घंटे में रेकॉर्ड 603 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1708 पहुंच गई है. 24 घंटे के अंतराल में सिर्फ 13 मरीज ही स्वस्थ हुए हैं. कोरोना मामले में बढ़ोतरी से संक्रमण दर आठ फीसद पहुंच गई है. इससे पहले पिछले वर्ष अप्रैल-मई में दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सौ से ज्यादा मरीज मिल रहे थे.
जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे में 603 नए संक्रमितों के साथ जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,225 हो गई है. 13 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 63,078 पहुंच गई है. जिले में संक्रमण से अब तक 468 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में 1708 संक्रमितों का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन सरकारी लैब में पांच हजार से अधिक की कोरोना जांच हो रही है. वहीं, दो हजार से अधिक जांच निजी लैब और अस्पतालों में हो रही है. आरटी-पीसीआर जांच में 555 तो वहीं एंटीजन जांच में 48 नए रोगी सामने आए.