नई दिल्ली/नोएडा:बच्चों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसके चलते नोएडा और गजियाबाद में तीन स्कूल बंद किए जा चुके हैं. इन स्कूलों में 26 बच्चे अबतक संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसी बीच नोएडा में पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा दर्ज हुआ है. 24 घंटे में 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
जिला स्वास्थ्य विभाग इसके बाद से अलर्ट मोड में है. डीएम ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए है. CMO ने स्कूल में सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है. इस समय संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 98 हजार 743 पहुंच गया है. वहीं, 98 हजार 163 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा 90 मरीजों का इलाज चल रहा है.
नोएडा खेतान स्कूल में सोमवार को 13 बच्चों में संक्रमण की बात सामने आने के बाद अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले दस बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि CMO ने की है. CMO ने बताया है कि 24 घंटे में 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें इनमें से दस 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे है. इस प्रकार 48 घंटे 23 बच्चे संक्रमित पाये गये है. दिल्ली पब्लिक स्कूल, जेवीएम ग्लोबल स्कूल, श्रीराम मिलेनियम स्कूल के एक-एक बच्चे सहित अन्य स्कूलों के बच्चों के पाजिटिव होने जानकारी है, लेकिन CMO का कहना है कि केवल खेतान स्कूल ने बच्चो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
स्कूलों में बच्चों के भीतर कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अभिभावकों में दहशत का माहौल है. पेरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना का कहना है कि बढ़ते करोना के मामलो में सभी लोगों पेरेंट को जागरुक करते रहते है. हमने जिला प्रशासन से समय मांगा है, जिससे हम अपने सुझाव दे सकें.
कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए डीएम ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए है. डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार न बढ़ने पाए. इसके लिए बच्चों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच करायी जाए. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कोरोना की जांच बढ़ायी जाए. स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय कर स्कूलों को सही तरीके से सेनेटाइज भी कराया जाए.