दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में कोरोना की स्पीड में बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में 28 नए केस - नोएडा कोरोना न्यूज

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित दो लोग ठीक भी हुए हैं. जिले में इस समय कोरोना के 82 एक्टिव केस हैं.

नोएडा
नोएडा

By

Published : Dec 28, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 24 घंटे के अंदर 28 नए केस सामने आए. हालांकि इस दौरान दो लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए. राहत की बात यह भी है कि इस दौरान किसी की मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई. जिले में इस समय 82 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.



गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 28 नए केस सामने आए हैं. वहीं दो मरीज अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं और अपने घर गए हैं. जिलेभर में अबतक 63 हजार 10 मरीज ठीक हो चुके हैं और 468 लोगों ने इस संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई है. जिले में अभी भी 82 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हालांकि इनमें से अभी भी बहुत ऐसे मरीज हैं, जो घर पर ही आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में टूटे कोरोना के सभी रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में 496 नए मरीज

यूपी में कोरोना संक्रमित सबसे ज्यादा मरीज गौतमबुद्ध नगर जिले में ही हैं. वहीं दूसरे स्थान पर लखनऊ और तीसरे स्थान पर गाजियाबाद है, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details