दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहा कॉप-14 सम्मलेन, नोएडा सजकर है तैयार - Mahamaya Flyover

एक्सपो मार्ट में कॉप-14 सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री मोदी और विदेशी अतिथियों के स्वागत के लिए नोएडा सजधज कर तैयार है. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी शहर के सौंदर्यीकरण की व्यवस्थाओं पर खुद नज़र रखे हुए हैं.

कॉप-14 सम्मलेन etv bharat

By

Published : Sep 9, 2019, 11:13 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में कॉप-14 सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री मोदी और विदेशी अतिथियों के स्वागत के लिए नोएडा सजधज कर तैयार है.

नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहा कॉप-14 सम्मलेन

दरअसल महामाया फ्लाईओवर, जेपी फ्लाईओवर पर चल रही पेटिंग, साफ-सफाई, डस्ट फ्री जोन, सौंदर्यीकरण और मरम्मत का काम चल रहा था. वहीं काम पूरा होने के बाद नोएडा काफी खूबसूरत नज़र आ रहा है. रितु माहेश्वरी नोएडा प्राधिकरण की सीईओ हैं. वे शहर के सौंदर्यीकरण की व्यवस्थाओं पर खुद नज़र रखे हुए हैं.

रंगों और आकृतियों से सजाया गया
प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी जेपी फ्लाईओवर का दौरा करके अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रही हैं. उनकी इस भागदौड़ से पता चलता है कि वे शहर के सौंदर्यीकरण के मामले कितनी गंभीर हैं.

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया फ्लाईओवर, जेपी फ्लाईओवर को सुंदर वॉल पेंटिंग से सजाया गया है. इस वॉल पेंटिग में पर्यावरण और योग को नीले रंग के बैकग्राउंड में पीले रंग के संयोजन से उभारने का प्रयास किया गया है जो बहुत मनमोहक नजर आता है. महामाया फ्लाईओवर पर जीवन में संगीत महत्व को दर्शाया गया है.

संगीत को दर्शाया गया दीवारों पर
फ्लाईओवर के पिलर्स पर गीत गा रही युवती और ड्रम बजाते युवक को दिखाया गया है. इसके अलावा फ्लाईओवर पर तरह-तरह के संगीत वाद्ययंत्र बजाते लोग को दिखाया गया है और संगीत की लहरियां निकल कर फिजा में बिखरती-सी नज़र आती हैं.

इन फ्लाईओवर्स पर नीला, पीला और ब्राउन रंगों का यूज किया गया है. इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर कई जगह री-सरफ़िसिंग का काम पूरा कर लिया गया है. इस इलाके को साफ और डस्ट फ्री जोन बनाने का काम चल रहा है. इसके अलावा शाम होते ही नोएडा की स्ट्रीट लाइट के खंभे तीन रंग में जगमगाने लगते हैं.

CEO कर रहीं ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का दौरा
प्राधिकरण की सीईओ, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन के चलते 'ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे' पर जरूरी व्यवस्थाएं देखने के लिए दौरा कर रही हैं. उन्होंने महामाया फ्लाईओवर, जेपी फ्लाईओवर पर चल रही पेटिंग, साफ-सफाई, डस्ट फ्री जोन, सौंदर्यीकरण और मरम्मत के कार्यों का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details