दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बिसरख: समृधि ग्रैंड एवन्यू के टॉप फ्लोर में लगी आग, कोई हताहत नहीं - etv bharat

ग्रेटर नोएडा के एक फ्लैट में आग लग गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों और दमकल विभाग के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

Control in fire on top floor of Samrudhi Grand Avenue in greater noida
समृधि ग्रैंड एवन्यू के टॉप फ्लोर में लगी आग

By

Published : Feb 13, 2020, 8:50 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

समृधि ग्रैंड एवन्यू के टॉप फ्लोर में लगी आग

सोसाइटी में सुरक्षाकर्मियों और निवासियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया. मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची.

जानें कैसे लगी आग

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी में गुरुवार की शाम किसी फ्लैट में आग लगी. बालकनी से होकर आग की लपटें बाहर तक दिखाई देने लगीं. जिसके बाद सोसायटी की सिक्योरिटी ने फायर ब्रिगेड को फोन किया.

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया गया. आगजनी में हुए नुकसान की अभी जानकारी नहीं मिली है.

राहुल ने बताया कि, फ्लैट की बालकनी में तुलसा के पौधे में दिया जलाया था. जिसके बाद वहां मौजूद कपड़ों में आग लग गई आग से बालकनी में रखा सारा सामान भी जल गया. जिसके बाद सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों को बुलाया गया. सुरक्षा कर्मियों ने टावर में लगे फायर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details