दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: जिला अस्पताल में संविदा कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, समर्थन देने पहुंची कांग्रेस

नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में संविदा कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. संविदा कर्मचारियों को समर्थन देने नोएडा कांग्रेस महानगर की टीम जिला अस्पताल पहुंची. नोएडा यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र नागर ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का जिला प्रशासन और प्रशासन ने तुगलकी फरमान जारी किया है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अस्पताल के संविदा कर्मचारियों के साथ खड़े हैं.

contract workers sitting on strike at district hospital
जिला अस्पताल में संविदा कर्मचारी हड़ताल पर बैठे

By

Published : Feb 21, 2020, 6:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में संविदा कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. संविदा कर्मचारियों को समर्थन देने नोएडा कांग्रेस महानगर की टीम जिला अस्पताल पहुंची. नोएडा महानगर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने संविदा कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी लड़ाई में उनके साथ हैं और उनकी मांगों को लेकर जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे.

नोएडा के जिला अस्पताल में संविदा कर्मचारी हड़ताल पर बैठे



'कांग्रेस ने दी चेतावनी'
नोएडा यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र नागर ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का जिला प्रशासन और प्रशासन ने तुगलकी फरमान जारी किया है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अस्पताल के संविदा कर्मचारियों के साथ खड़े हैं. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की जायज मांगों को जिलाधिकारी और डीसीपी के सामने रखी जाएगी. संविदा कर्मचारी पिछले 10 सालों से कार्यरत हैं और बिना सूचना के उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया, साथ ही उन्हें पिछले 4 महीनों से तनख्वाह नहीं दी गई.

संविदा कर्मचारी हड़ताल पर बैठे



'उग्र आंदोलन की चेतावनी'
वहीं संविदा कर्मचारियों ने बताया कि कोई भी जिला अस्पताल का अधिकारी उनसे बात करने नहीं आया है. यह धरना अनिश्चितकालीन है और अगर जरूरत पड़ी तो वो अपनी हक की लड़ाई के लिए इस आंदोलन को और उग्र करेंगे.


'नहीं है पर्याप्त फंड'
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा कि शासन के पास पर्याप्त फंड नहीं है. ऐसे में वह उनकी आवाज को शासन स्तर तक बुलंद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details