दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: 700 से 2300 रुपये तक आने लगा बिजली बिल, लोग परेशान - बिजली बिल

ग्रेटर नोएडा में एकाएक बिजली मीटर की रीडिंग बढ़ने से लोग परेशान हैं. ग्रेटर नोएडा के लोगों का कहना है कि ज्यादा बिजली बिल आने की कई बार शिकायत की गई है, लेकिन एनपीसीएल कोई सुनवाई नहीं कर रही.

Consumers upset due to sudden high electricity bill in Greater Noida
एनपीसीएल

By

Published : Aug 25, 2020, 6:03 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : बिजली के बिल दोगुने आने से ग्रेटर नोएडा में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. एकाएक बिजली का बिल अधिक आने से लोगों की हालत खराब है और अब लोग एनपीसीएल पर मनमानी आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि घर में पंखे और टीवी के अलावा कोई अन्य उपकरण ऐसा नहीं है, जिसके चलने से बिजली का बिल इतना ज्यादा बढ़ जाए.

क्या कह रहे हैं बिजली उपभोक्ता
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 1 में रहने वाले मुन्ना सिंह ने बताया कि इस मकान में काफी समय से किराये पर रहते हैं. तीन मंजिला मकान में हर मंजिल पर 2 पंखे और बल्ब ही जलते हैं, तो पहले बिजली का बिल 700 रुपये या उससे भी कम ही आता था, लेकिन अब वही बिल दोगुने से भी ज्यादा आ रहा है. अब 2200 से 2300 रुपये तक बिजली बिल आ रहा है. इस बारे में कई मर्तबा एनपीसीएल और बिभाग के अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है.

बिल आया है तो देना ही पड़ेगा

उधर, सेक्टर गामा-2 में रहने वाली गृहिणी रूपा गुप्ता ने बताया है कि उनके घर मे पहले बिजली का बिल बहुत ही कम आता था, लेकिन अब वो ही बिल ज्यादा होकर आता है. कई बार हम सभी ने इकट्ठे होकर धरना भी दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.


महिला सामजिक कार्यकर्ता भी है परेशान

एनपीसीएल की मनमानी से आम गृहणी ही नहीं बल्कि सभी परेशान हैं, क्योंकि बिजली का बिल पिछले काफी महीनों से ज्यादा आ रहा है. पिंकी त्रिपाठी ने बताया कि वो भी बिजली के मुद्दे पर कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. बिजली का बिल आया है तो देना तो पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details