नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) की 13वीं बोर्ड बैठक में डेवलपमेंट प्लान को रखा गया. डेवलपमेंट प्लान पर मुहर लग गई है. यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट का ले-आउट प्लान पहले ही पास हो चुका था. अब डेवलपमेंट प्लान पर भी मुहर लग गई है.
वाईआईपीएल ने डेवलपमेंट प्लान बनाकर नियाल को सौंपा था. नियाल ने इस डेवलपमेंट प्लान का तकनीकी परीक्षण कराया है. भारत सरकार की कंपनी इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड ने इसका तकनीकी परीक्षण किया. जो कमियां थीं, उनको दूर करने के लिए कहा था. वाईआईपीएल ने उन कमियों को दूर करके डेवलपमेंट प्लान नियाल को सौंप दिया है.
जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पकड़ेगा अब रफ्तार, 2024 में शुरू होगी उड़ान सेवा
यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में जेवर एयरपोर्ट के विकास योजना को मंजूरी दी गई. अब एयरपोर्ट के काम में और तेजी आएगी.
जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पकड़ेगा अब रफ्तार, 2024 में शुरू होगी उड़ान सेवा डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट की विकासकर्ता ज्यूरिख एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने परियोजना के लिए डेवलपमेंट प्लान पेश किया है. इसका परीक्षण इंजीनियर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने किया है.
जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पकड़ेगा अब रफ्तार, 2024 में शुरू होगी उड़ान सेवा
रणवीर सिंह ने बताया कि इस प्लान में एयरपोर्ट के रन-वे, टर्मिनल बिल्डिंग और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर आदि के निर्माण का महीने वार जिक्र किया गया है. किस महीने में कितना निर्माण कार्य किया जाना है. इसका भी जिक्र किया गया है. डेवलपमेंट प्लान इस तरह से बनाया गया है कि 2024 से पहले उड़ान शुरू हो जाए.
जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पकड़ेगा अब रफ्तार, 2024 में शुरू होगी उड़ान सेवा इसे भी पढ़ें : अपनी दिल्ली बनेगी पेरिस! बिंदापुर में जल निकासी के लिए दो साल से दो कॉलोनियों के बीच विवाद
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड पर एयरपोर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी है. कंपनी निर्माण एजेंसी की तलाश कर रही है. इसके लिए निकाले गए टेंडर में टाटा व एलएंडटी सहित तीन कंपनियों ने आवेदन किया है. 30 अप्रैल तक निर्माण एजेंसी का चयन हो जाएगा.