नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर पुलिस के कांस्टेबल गगन कुमार पासवान ने नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है. गगन की इस उपलब्धि से नोएडा पुलिस में हर्ष का माहौल है. विभागीय अधिकारियों ने पदक जीतने पर गगन को शुभकामनाएं दी है.
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कांस्टेबल पद पर तैनात गगन कुमार पासवान ने नीदरलैंड में चल रही वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स बैडमिंटन में बेहतरीन खेल दिखाते हुए ब्रोंज मेडल हासिल किया है. गगन ने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश पुलिस तथा देश का नाम रोशन किया है. गगन पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश के लिए बैडमिंटन खेलते रहे हैं. गगन मूल रूप से सहरसा बिहार के रहने वाले हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हुआ है. इनके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त थे. वर्तमान में गगन पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर नियुक्त हैं.
नोएडा पुलिस के जवान ने नीदरलैंड में किया देश का नाम रौशन
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कांस्टेबल पद पर तैनात गगन कुमार पासवान ने नीदरलैंड में चल रही वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स बैडमिंटन में ब्रोंज मेडल हासिल किया है. गगन ने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश पुलिस तथा देश का नाम रोशन किया है. गगन पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश के लिए बैडमिंटन खेलते रहे हैं.
कांस्टेबल गगन कुमार ने जीता पदक
ये भी देखें :कंप्यूटर से भी तेज चलता है बिहार के मयंक का दिमाग, Google भी मान चुकी है लोहा
नीदरलैंड में कांस्टेबल गगन के कांस्य पदक जीतने पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने कहा कि गगन ने अपने शानदार प्रदर्शन से ने उत्तर प्रदेश पुलिस तथा देश का सम्मान बढ़ाया है. नोएडा आने पर विभाग द्वारा गगन को सम्मानित किया जाएगा।