दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मिशन 2019: नोएडा में '72 हजार के वादे' को घर-घर तक पहुंचा रहे कांग्रेसी

नोएडा में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के न्यूनतम आय के वादे को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. पार्टी कार्यकर्ताओं को इसके लिए खास जिम्मेदारी दी गई है.

में '72 हजार के वादे' को घर-घर तक पहुंचा रहे कांग्रेसी

By

Published : Mar 27, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 11:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय की गारंटी का बड़ा दांव खेला है और कांग्रेस के तमाम नेताओं को जन-जन तक इस वादे को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है. नोएडा में कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को इस बारे में जानकारी दी.

नोएडा के सेक्टर 29 नोएडा मीडिया क्लब में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने बैठक की. बैठक में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा चुनाव के लिए नामित ऑब्जर्वर और AICC की सेक्रेटरी चेनियका उनियाल पांडा, गौतम बुद्ध नगर के कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नागर, महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पवन शर्मा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय योजना का वादा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीब लोगों को ध्यान में रखकर योजना बनाती है. हालांकि जब उनसे गौतमबुद्धनगर के गरीब या 12 हजार से कम लोगों के आंकड़ों की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि अब इस पर काम किया जाएगा.

में '72 हजार के वादे' को घर-घर तक पहुंचा रहे कांग्रेसी

वहीं AICC सेक्रेटरी और गौतम बुद्ध नगर की कांग्रेस ऑब्जर्वर चयनिका उनियाल पांडा ने बताया कि जब तक देश में एक भी गरीब रहेगा तब तक गरीबी से लड़ना होगा. मनरेगा, खाद्य सुरक्षा बिल जैसी योजनाएं कांग्रेस सरकार की लेकर आई. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में हमारी सरकार है और वहां चल रही योजनाएं बताती हैं कि कांग्रेस पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति के बारे में भी सोचती है.

Last Updated : Mar 27, 2019, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details