दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - Modi government

डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा जगत फार्म पर एकजुट होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

congress workers protest against central government in greater noida
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन

By

Published : Jun 24, 2020, 10:04 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः देश में लगातार बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों के कारण ग्रेटर नोएडा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता जगत फार्म पर इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा.

पेट्रोल-डीजल के दामों पर कांग्रेस का हल्ला बोल!

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है, जिससे देश का किसान और आम आदमी त्रस्त हैं. अब देश में डीजल और पेट्रोल के दाम लगभग एक बराबर हो गए हैं. बीजेपी सरकार के कारण लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज जो देश की स्थिति है उसके अनुसार डीजल और पेट्रोल के दाम 18 से 20 रुपये लीटर होने चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ने 50 रुपये के करीब टैक्स लगाकर डीजल और पेट्रोल की कीमतें 70 के करीब तक पहुंचा दिए हैं.

प्रोटेस्ट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस समय धान की फसल का समय चल रहा है. जिसके लिए किसानों को डीजल की आवश्यकता होती है. मगर सरकार ने डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर गरीब किसानों को लूटने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details