दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

2022 में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पूरे उत्तर प्रदेश में विधानसभा का आगामी चुनाव लड़ने जा रही है. जिसे लेकर प्रियंका गांधी ने अपने हर कार्यकर्ता को जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार की नाकामियों को बताने के निर्देश दिये हैं.

UP Assembly Election 2022
प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

By

Published : Aug 14, 2021, 10:57 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:आगामी 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में भय, भूख, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दा लेकर आम जनता के बीच जाएगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ कर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का काम करेगी. ये कहना है नोएडा के कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन का.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन का कहना है कि चुनाव से पहले कांग्रेस का हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार की नाकामियों को बताएगा और पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा. पार्टी जनता को यह विश्वास दिलाने का काम करेगी कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो उनके हित में काम करती रही है और आने वाले समय में भी करेगी. महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा कि इस बार उन प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा जो जनता के बीच का हो और जनता के हितों के लिए काम करे.

प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

ये भी पढ़ें: NCPCR ने फेसबुक इंडिया प्रमुख को दिया 17 अगस्त को पेश होने का नोटिस

शहाबुद्दीन का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी के लोग प्रदेश में जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रही है. जनता की समस्याओं को प्रदेश में कहीं पर भी सुना नहीं जा रहा है. अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं महामारी के दौर में भी सरकार पूरी तरीके से फेल साबित हुई है. सरकार ने रोजगार वालों को बेरोजगार बना दिया और बेरोजगारों को काम तक नहीं मिला. प्रदेश की जनता अब सरकार को अच्छे से समझ चुकी है और इसलिए अब वो कांग्रेस को मजबूत बनाने का मन बना चुकी है. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और नोएडा में कांग्रेस पार्टी जीत का पंचम जरूर लहरायेगी.

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, अपराध जैसे मुद्दों को कांग्रेस लगातार सड़क से संसद तक उठा रही है. जनता के हितों के लिए कांग्रेस हर स्तर पर लड़ने और न्याय दिलाने के लिए हमेशा खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी.

ये भी पढ़ें: 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश को करेंगे संबोधित

नोएडा के महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने बताया कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पूरी मजबूती और जोश के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव लड़ेगी. पार्टी उन प्रत्याशियों को ही टिकट देने का मन बनाया है जो आम जनता से जुड़े हुए हैं और उनके लिए काम करते हों. पैराशूट से आये प्रत्याशियों को पार्टी टिकट नहीं देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details