दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने रस्सी से कार खींचकर किया प्रदर्शन - कांग्रेस प्रोटेस्ट

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली के बढ़ते दामों को लेकर नोएडा में चार पहिया वाहन को रस्सी से खींचा और योगी सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौतम अवाना ने कहा कि ये बुवाई का समय है. किसानों को आज इस कोरोना संकट के समय मजदूरों के अभाव का सामना करना पड़ रहा है. ऊपर से डीजल की कीमतें रोजाना आसमान छू रही हैं. इससे किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है.

Congress protests by pulling car from rope in Noida as petrol and diesel prices rise
नोएडा कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के दाम प्रियंका गांधी राहुल गांधी कांग्रेस प्रोटेस्ट नोएडा न्यूज

By

Published : Jun 23, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर नोएडा में अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस अध्यक्ष और युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चार पहिया वाहन को रस्सी से खींचा और योगी सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये विरोध-प्रदर्शन भंगेल-गेझा रोड पर किया है.

रस्सी से कार खींचकर प्रदर्शन करती कांग्रेस
'बढ़े दाम सरकार वापस ले'

गौरतलब है कि पिछले 17 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौतम अवाना ने कहा कि ये बुवाई का समय है. किसानों को आज इस कोरोना संकट के समय मजदूरों के अभाव का सामना करना पड़ रहा है. ऊपर से डीजल की कीमतें रोजाना आसमान छू रही हैं. इससे किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. सरकार को किसानों के हित में पेट्रोल-डीजल की बड़ी दरें तुरंत वापस लेनी चाहिए.

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम अवाना, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम नागर, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ललित अवाना, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अशोक शर्मा, रोहित अवाना, बिट्टू अवाना, राहुल नागर, लाला नागर, बेगराज धामा, सूरज बीडीसी और नीरज तंवर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details