दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक की फोटो से छेड़छाड़, मांगे एक लाख रुपये - पंखुड़ी पाठक की मॉर्फ्ड फोटो वायरल की धमकी

नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पंखुड़ी पाठक ने ट्विटर के माध्यम से गौतम बुद्ध नगर पुलिस से शिकायत की है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है.

noida update news
कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक

By

Published : Feb 16, 2022, 3:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पंखुड़ी पाठक ने ट्विटर के माध्यम से गौतम बुद्ध नगर पुलिस से शिकायत की है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है.

नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक की मॉर्फ्ड फोटो वायरल करने की धमकी दी गई थी. कांग्रेस प्रत्याशी ने ट्वीट कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर कहा कि उनकी मॉर्फ्ड फोटो वायरल करने की धमकी मिली है. साथ में अकाउंट नंबर शेयर कर एक लाख रुपये की गई डिमांड की गई है. रुपये न देने पर मॉर्फ्ड पिक्चर वायरल करने की धमकी दी है.

कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक

ये भी पढ़ें :भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा

वहीं, डीसीपी महिला एंव बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल साइबर सेल को जांच की जिम्मेदारी सौपी. साथ ही पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है. इस मामले के खुलासे की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details