दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: कांग्रेस का नौकरी संवाद कार्यक्रम, युवाओं को जोड़ने की पहल - कांग्रेस पदाधिकारियों रोजगार मुद्दा

नोएडा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NRU की बात की. कांग्रेस पदाधिकारियों का मानना है कि मौजूदा वक्त में नौकरी और व्यापार दोनों का ही खस्ताहाल है. ऐसे में नौकरी और व्यापार को मुद्दा बनाकर युवाओं से संवाद शुरू किया जाए तो भविष्य में पार्टी युवाओं को जोड़ने में कामयाब होगी.

congress job dialogue program in noida
नोएडा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NRU की बात की

By

Published : Feb 5, 2021, 9:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में कांग्रेस पदाधिकारियों ने रोजगार मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NRU (नेशनल रेट फार अनइंप्लॉयमेंट) की बात करते हुए कहा कि"मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था आखिर उस वादे का क्या हुआ ?"

नोएडा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NRU की बात की


युवा कांग्रेस ने की नौकरी संवाद शुरू

कांग्रेस पदाधिकारियों का मानना है कि मौजूदा वक्त में नौकरी और व्यापार दोनों का ही खस्ताहाल है. ऐसे में नौकरी और व्यापार को मुद्दा बनाकर युवाओं से संवाद शुरू किया जाए तो भविष्य में पार्टी युवाओं को जोडने में कामयाब होगी. जिसका फायदा आगामी चुनाव में भी मिलेगा. इसी के चलते अब पार्टी का आनुषांगिक संगठन युवा कांग्रेस नौकरी संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है. सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में इसका आगाज किया गया. इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.


कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जोड़ना

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहित चौधरी ने बताया कि युवक कांग्रेस नौकरी संवाद के तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर युवाओं से नौकरी पर उनकी राय लेंगे. अपनी राय देने वाले युवाओं के नाम पते और उनकी टिप्पणियां भी दर्ज की जाएंगी. व्यापक स्तर पर चलने वाले इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के जिले के सभी ब्लॉकों में जाकर बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी फार्म और मिस्डकाल के माध्यम से जोड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details