दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यूपी में तीन दशक बाद 403 सीटों पर लड़ रही है कांग्रेस: प्रियंका गांधी - up election 2022

नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में प्रचार करने पहुंची प्रियंका गाधी ने जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संघर्ष किया है. और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान उन्होंने राजनीति में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागेदारी की भी बात कही.

Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra interacts with various groups in Noida
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra interacts with various groups in Noida

By

Published : Jan 31, 2022, 4:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए प्रचार करने पहुंची कांग्रेस नेताप्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस तीन दशक बाद 403 सीटों पर लड़ रही है. हम हर सीट पर संघर्ष कर करेंगे.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार और शक्ति को समझना चाहिए. महिलाओं को एकजुटता की जरूरत है. महिलाओं को राजनीतिक शक्ति नहीं माना जा रहा. 50 प्रतिशत होने के बावजूद आप लोगों को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल रही, क्योंकि आप एकजुट नहीं है. महिलाओं में एकजुटता की जरूरत है.

कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी.

पढ़ें: नोएडा के काली बाड़ी मंदिर में की पूजा, अब डोर-टू-डोर प्रचार करेंगी प्रियंका

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि विकास के मुद्दे को राजनीतिक चर्चा का विषय होना चाहिए. विकास को लेकर राजनीतिक दलों की जवाबदेही होनी चाहिए. वर्तमान समय में जनता परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details