नोएडा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट से अट्टा पीर तक पैदल मार्च निकाला और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ता सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकालने का प्लान था, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसबल ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया और ज्ञापन ले लिया.
'अर्थव्यवस्था गर्त, देश का नौजवान आत्महत्या कर रहा'
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया कि देश में बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही और देश का नौजवान आत्महत्या कर रहा है. पिछले 46 सालों में बेरोजगारी के दर इतनी कभी नहीं हुई जो मौजूदा समय में है, इसीलिए एक तरफ जहां बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाने में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ देश का नौजवान सड़कों पर उतरकर सरकार को बता रहा है कि वो बेरोजगार है.
कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया पीएम का जन्मदिन. कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, यूथ अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, पीसीसी सदस्य सत्येंद्र शर्मा, पीसीसी सदस्य लियाकत चौधरी, यतेंद्र शर्मा, इंद्रजीत तिवारी, रिजवान चौधरी, दया शंकर पांडे, जावेद खान, योगेंद्र सिंह योगी, ललित अवाना, गौतम अवाना,कुशलपाल भगेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.