दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अनलॉक 1.0: अब सामान्य हुई दिल्ली-नोएडा बॉर्डर स्थिति, पब्लिक को मिली राहत - लॉकडाउन

अनलॉक 1.0 में जहां सरकार से सभी चीजों के खुलने की अनुमति दे दी गई है. वहीं दिल्ली- नोएडा बॉर्डर की स्थिति भी अब समान्य हो गई है. जिससे लोगों को अब दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है.

Condition of the Delhi-Noida border has also become normal in Unlock1.0
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर

By

Published : Jun 11, 2020, 10:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:देश में लगे लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1.0 शुरू हो गया है, जिसमें 8 जून को शासन और प्रशासन की तरफ से दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मॉल से लेकर बाजार तक और सभी धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं.

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर स्थिति समान्य हो गई है

काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

वहीं अगर बॉर्डर की स्थिति देखें तो नोएडा से दिल्ली जाने में किसी पब्लिक को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा था. लेकिन पब्लिक जब दिल्ली से नोएडा आ रही थी तो उसे बॉर्डर पर प्रशासन के जारी पास दिखाने की बात कहा जा रहा था. जिसके कारण पब्लिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं पुलिसकर्मी को पब्लिक के क्रोध को भी झेलना पड़ा, लेकिन 8 जून के बाद अब लोग आसानी से नोएडा में आ रहे हैं और नोएडा से जहां भी रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी बॉर्डर पर मौजूद जरूर हैं. पब्लिक को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.



सामान्य हुआ दिल्ली-नोएडा बॉर्डर

8 जून को शॉपिंग मॉल, बाजार के साथ ही धार्मिक स्थल भी पूरी तरीके से खोल दिए गए. वहीं नोएडा में जो भी कंपनियां हैं करीब-करीब सभी खुल गई हैं और स्थिति सामान्य जैसी हो गई है. लोगों का आवागमन सामान्य दिनों की तरह हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details