दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दादरी: प्रधानाचार्य की पत्नी ने बैठक में की अभद्रता, मामला दर्ज - UP police

दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज के प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका आरोप है कि मिहिर भोज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की पत्नी का कॉलेज के कार्यों में बिना किसी कारण का हस्तक्षेप रहता है.

Complaint against Principal of Mihir Bhoj Inter College in Dadri
प्रिंसीपल की पत्नी ने समिति की बैठक में की अभद्रता

By

Published : Jul 16, 2020, 3:26 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज के प्रबंधक कमेटी के सदस्य ने आज दादरी कोतवाली में जाकर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह व उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दी है.

प्रधानाचार्य की पत्नी ने समिति की बैठक में की अभद्रता

उनका आरोप है कि मिहिर भोज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की पत्नी का कॉलेज के कार्यों में हस्तक्षेप रहता है जबकि वह प्रबंधक कमेटी की ना तो सदस्य है और ना ही कोई पदाधिकारी है.

प्रिंसीपल की पत्नी ने समिति की बैठक में की अभद्रता

दादरी कोतवाली में मामला दर्ज

इस दौरान दादरी कोतवाली में प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य लिखित शिकायत देने कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कोतवाली निरीक्षक को अपनी समस्या से अवगत कराया. उनका कहना है कि मौजूदा कार्यवाहक प्रधानाचार्य के परिवार के लोग कॉलेज में बिना किसी अनुमति के आते हैं और जाते हैं.

साथ ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य की पत्नी कॉलेज के कार्यकलापों में अपना हस्तक्षेप करती हैं जबकि उनकी कॉलेज की कोर कमेटी में सदस्यता ही नहीं है. आज कमेटी की बैठक में भी कार्यवाहक प्रधानाचार्य की पत्नी आ गईं और कोर कमेटी के सदस्यों से बदसलूकी करने लगीं. इससे नाराज होकर सभी कमेटी के सदस्यों ने लिखित शिकायत दादरी कोतवाली में दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details