दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनी का खुलासा, 2 गिरफ्तार

पुलिस की स्टार टीम 1 और थाना 24 की पुलिस ने शिकायत मिलने पर सेक्टर-11 के ऑफिस पर छापा मारकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सिटी मजिस्टेट की उपस्थित में गोदाम को सील कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat

By

Published : Nov 9, 2019, 10:06 PM IST

नोएडा/नई दिल्ली: नोएडा की हाईटेक सिटी इन दिनों डिजिटल ठगों की नगरी बनता जा रहा है. वहीं डिजिटल ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है. जिसमें ये डिजिटल ठग ब्रांडेड कंपनी 'कुटॉन्स' की नकली शर्ट और मोटापा कम करने की शक्तिवर्धक दवा को ऑनलाइन बेच कर लोगों चूना लगा रहे थे.

साथ ही पुलिस ने इनके सेक्टर-11 स्थित क्रिएटिव क्राफ्टस नाम की कम्पनी के ऑफिस से 09 लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, 1 CPU, 1 TFT, एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने सिटी मजिस्टेट की उपस्थित में गोदाम को सील कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के गिरफ्त में आए ऑनलाइन ठग

टिक-टॉक के जरिए करते थे ठगी करने का काम

नोएडा की हाईटेक सिटी के सेक्टर-11 में पारूल गर्ग उर्फ पंकज और विपिन गर्ग नामक 2 सगे भाईयों ने क्रिएटिव क्राफ्टस नाम की कंपनी का ऑफिस खोल रखा था. जहां वें दोनों टिक-टॉक पर ऑनलाइन विज्ञापन देकर कुटॉन्स कंपनी की टी-शर्ट को 999 रुपए में बेचने का दावा करते थे और ग्राहकों को ऑनलाइन कैश लेकर नकली टी-शर्ट भेज देते थे.

गौतमबुद्ध नगर पुलिस की स्टार टीम 1 और थाना 24 की पुलिस ने शिकायत मिलने पर सेक्टर-11 के ऑफिस पर छापा मारकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके सेक्टर-7 स्थित ई-29 स्थित के गोदाम से पुलिस ने छापा मार कर डेढ़ लाख पैक की हुई शर्ट, 15 हज़ार खुली शर्ट और पैकेजिंग का सामान बरामद किया गया है.

नकली दवाओं का भी करते थे ऑनलाइन व्यापार

इसके अलावा दोनों ठग भाई मोटापा कम करने और शक्तिवर्धक नकली दवाओं को भी ऑनलाइन बेच रहे थे. जहां पुलिस को भारी मात्रा में नकली दवा यहा से बरामद हुई है. वहीं बरामद दवाओं का नमूना लेने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना देकर बुलाया गया. इसके बाद दवाओं के नमूने लिए गए इसके पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट ने अपनी देख रेख में गोदाम को सील कर दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details