दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

NOIDA : कम्युनिटी किचन रोजाना भर रही 20 हजार लोगों का पेट - नोएडा सीईओ रितु माहेश्वरी

प्राधिकरण द्वारा विशेष तौर पर स्लम एरिया में खाना बांटने का काम किया जा रहा है. नोएडा में जहां-जहां पर झुग्गियां हैं वहां पर जरूरतमंदों को खाना दिया जा रहा है.

Community kitchen in noida is giving food to 20 thousand people daily during lockdown
NOIDA : कम्युनिटी किचन रोजाना भर रही 20 हजार लोगों का पेट

By

Published : Apr 4, 2020, 9:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने-पीने की समस्या ना हो इसे लेकर प्रशासन काफी गंभीर है. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशास, पुलिस के साथ ही नोएडा प्राधिकरण की तरफ से खाने के 40000 पैकेट 20000 लोगों में बांटने का काम किया जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण कम्युनिटी किचन के माध्यम से खाना बनवा कर स्लम एरिया के साथ ही सेक्टरों में भी जरूरतमंदों को देने का काम कर रहा है. ऐसी कम्युनिटी किचन के तहत सेक्टर 16 में करीब 1000 खाने पैकेट बांटे गए.

कम्युनिटी किचन पर जानकारी देतीं CEO NOIDA
लोग कॉल कर मांग रहे मददकम्युनिटी किचन के माध्यम से नोएडा प्राधिकरण द्वारा 20000 लोगों में 40000 पैकेट बांटे जा रहे हैं. यह खाने के पैकेट उनको दिए जा रहे हैं, जिनके पास लॉकडाउन के दौरान भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. ऐसे में जो लोग हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर या प्रशासन से संपर्क कर भोजन मांग रहे हैं उन्हें खाना दिया जा रहा है.

संस्थाएं भी कर रहीं सहयोग

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि रविवार से और अधिक खाने के पैकेट बनाए जाएंगे और लोगों में वितरित किए जाएंगे. नोएडा प्राधिकरण द्वारा जो भोजन के पैकेट बनाए जा रहे हैं उसके अतिरिक्त समाजसेवी संगठनों द्वारा भी लोगों को भोजन बांटने में और पैकेट देने में सहयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details