नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाली सेक्टर 18 की मार्केट में 21 अक्टूबर से व्यावसायिक वाहनों पर रोक लगा दी गई है. दीपावली पर भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. अट्टा मार्केट में कमर्शियल वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. ई रिक्शा, ऑटो, कैब समेत अन्य व्यवसायिक वाहनों की अट्टा पीर से अट्टा अंडरपास के बीच आवाजाही बंद रहेगी.
सुरक्षा के मद्देनजर फैसला
दिवाली नजदीक आते ही बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है, लोग खरीददारी के लिए पहुंचने लगे हैं, ऐसे में बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ जाम लगने की समस्या से निजात दिलाने के लिए और लोगों को सुरक्षित माहौल देने के किए यातायात पुलिस ने कदम उठाया है.