नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के NTPC प्लांट में तेंदुए को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग जारी है. गौतमबुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर, NTPC के रेंज ऑफिसर और CISF की कॉम्बिंग जारी है. एक हफ्ते से तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने जाल बिछा लिया है. DFO ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैप और जाल लगा दिए गए हैं. बता दें कि NTPC प्लांट 300 एकड़ में फैला हुआ है.
ग्रेटर नोएडा: हफ्तेभर से कॉम्बिंग जारी, तेंदुए को पकड़ने के लिए बिछाया जाल - डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर
ग्रेटर नोएडा के NTPC प्लांट में तेंदुए को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग जारी है. गौतमबुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर, NTPC के रेंज ऑफिसर औरCISF की कॉम्बिंग जारी है. एक हफ्ते से तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने जाल बिछा लिया है.
टीमें बनाकर गश्त जारी
डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एनटीपीसी प्लांट का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान वन विभाग की टीम, एनटीपीसी और CISF के जवान मौजूद हैं. ट्रैप कैमरे की मदद से तेंदुए का मूवमेंट जहां-जहां रहा है. वहां का निरीक्षण कर रेंज ऑफिसर को निर्देशित किया है कि ट्रैप लगाया जाए. टीम बनाकर गस्त करने को कहा गया है. साथ ही वन विभाग की एडवाइजरी जारी की है, जिसके नोटिस चस्पा किये गए हैं. एतियात के तौर पर सभी तरीके के उपाय कर लिए गए हैं और किसी भी तरीके की पैनिक नहीं उसका ध्यान रखा जा रहा है.
4 ट्रैप कैमरे और जाल बिछाए गए
मिली जानकारी के मुताबिक सभी निकासी पॉइंट्स को चिन्हित कर लिया गया और वहां पर जाल लगा दिया गया है. एनटीपीसी प्लांट पर चार ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं और तेंदुए के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.