दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: कलेक्ट्रेट कार्यालय किया जा रहा है सेनेटाइज - शासन-प्रशासन

कोरोना वायरस ने जहां लाखों लोगों को प्रभावित कर रखा है तो वहीं सरकार और प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर गंभीर है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रशासन के द्वारा आने-जाने वाले लोगों के टेंपरेचर की जांच की जा रही है.

Collectorate office is being sanitized
कलेक्ट्रेट कार्यालय किया जा रहा है सेनेटाइज

By

Published : Mar 16, 2020, 6:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:देश भर में फैले कोरोना वायरस ने जहां लाखों लोगों को प्रभावित कर रखा है तो अब लोग भी इससे बचाव के लिए एहतियात बरत रहे हैं. वहीं सरकार और प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर गंभीर है. एक तरफ जहां स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स मॉल को भी 31 मार्च तक बंद करने के लिए निर्देश दे दिए हैं लेकिन अब सरकारी दफ्तरों में भी कोरोना वायरस की रोकथाम की जा रही है.

कलेक्ट्रेट कार्यालय किया जा रहा है सेनेटाइज

कलेक्ट्रेट कार्यालय हो रहा सेनेटाइज
कोरोना वायरस से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं और ऐसे में शासन-प्रशासन भी इसके बचाव के लिए अब सचेत है. प्रशासन जरा भी नहीं चाहता कि उनके दावे फेल हो जाएं. इसीलिए ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रशासन के द्वारा आने-जाने वाले लोगों के टेंपरेचर की जांच की जा रही है. सेनिटाइजर का भी प्रयोग किया जा रहा है. वहीं पूरे कार्यालय को पहले ही सेनिटाइज किया जा चुका है.

प्रशासन का उद्देश्य
कोरोना वायरस को लेकर गौतम बुद्ध नगर प्रशासन, स्वास्थ्य टीम और अन्य अधिकारी ने पूरे जिले को अलर्ट पर रखा है. प्रशासन का उद्देश्य है कि सरकारी विभागों को भी सेनेटाइज कर कोरोना को आने से दूर रखना है. प्रशासन यह साबित करने में लगा हुआ है कि सरकारी दफ्तर भी कोरोना से प्रभावित नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details