नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने कोरोना संकटकाल के दौरान प्लाज्मा की कमी को दूर करने के लिए 'कॉफी विद कलेक्टर' की अनोखी पहल शुरू की है. इस अनोखी पहल से प्लाज्मा डोनर्स को प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही प्लाज्मा डोनर के सम्मान में जिलाधिकारी उन्हें कॉफी पर बुलाएंगे और संक्रमण के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलाव के बारे में चर्चा करेंगे.
नोएडा: 'Coffee With Collector' कैंपेन की शुरुआत, प्लाज्मा की कमी दूर करना मकसद - Suhas LY
'Coffee With Collector' के बारे में जिलाधिकारी सुहास ने बताया कि जिले में सीरियस मरीज़ों के लिए प्लाज़्मा की जरूरी होता है. ऐसे में प्लाज्मा डोनर्स को जिला प्रशासन की तरफ से सांकेतिक सम्मान के तौर पर 'कॉफी विद कलेक्टर कैंपेन' की शुरुआत की जा रही है.
![नोएडा: 'Coffee With Collector' कैंपेन की शुरुआत, प्लाज्मा की कमी दूर करना मकसद coffee with collector campaign start in noida DM Suhas LY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8908019-642-8908019-1600861336248.jpg)
नोएडा में Coffee With Collector कैंपेन की शुरुआत, प्लाजमा की कमी दूर करना मकसद
प्लाज्मा की कमी दूर करना मकसद
GIMS में रखा जाएगा प्लाज़्मा
प्लाज्मा डोनेशन मिशन और प्लाज्मा डोनेशन कैंपेन की मदद से जिन लोगों को प्लाज्मा की जरूरत होगी उन्हें तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराया जा सकेगा. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लाज्मा को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में रखा जाएगा और जरूरत अनुसार जिले के अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा.