नई दिल्ली/नोएडा:चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस को लेकर देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. औद्योगिक नगरी नोएडा में कारोबारी आए दिनों कारोबार के लिए चीन में ट्रैवल करते रहते हैं. ऐसे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने सभी सरकारी अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है.
चीन से कारोबार करने वालों की होगी जांच
गौतमबुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण निमोनिया से मिलते जुलते हैं. हालांकि अभी तक यहां इस वायरस से पीड़ित मरीज नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि सांस लेने में तकलीफ होने पर निजी अस्पतालों में जांच करवाएं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि जो लोग चीन से ट्रेवल कर रहे हैं या जिनके बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं उनका खास तौर पर सैंपल लिया जाएगा और जांच की जाएगी.