दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, प्राइवेट अस्पतालों से खाली कराए 200 बेड - noida hospital corona inspection

नोएडा जिलाधिकारी सुहास एल.वाई के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राइवेट अस्पतालों का गहन स्थल निरीक्षण कर 200 से अधिक बेड खाली कराए. साथ ही अस्पतालों पर कार्रवाई करने की बात भी कही.

CMO evacuated two hundred beds from private hospitals
सीएमओ ने प्राइवेट अस्पतालों से खाली कराए दो सौ बेड

By

Published : Apr 23, 2021, 11:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्रशासन ने कोरोना को लेकर सख्त कार्यवाही की, जिसके तहत जिलाधिकारी सुहास एल.वाई के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपनी टीम के अधिकारियों के साथ प्राइवेट अस्पतालों का गहन स्थल निरीक्षण किया. जिसके चलते प्राइवेट अस्पतालों में 200 से अधिक बेड खाली कराए और साथ ही उनपर कार्रवाई भी की.

सीएमओ ने प्राइवेट अस्पतालों से खाली कराए दो सौ बेड

जिला अधिकारी के निर्देश पर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक अहोरी एवं उनकी टीम के अधिकारियों ने कई अस्पतालों का गहन स्थल निरीक्षण किया, जहां पर उनकी टीम के अधिकारियों ने पाया कि विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में बिना आवश्यकता के आधार पर मरीजों को बेड उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन को लेकर तथ्यहीन खबरें अस्पतालों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की जा रही हैं.

अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने ऑनलाइन बैठक करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनकी टीम ने जो आज गहन स्थल निरीक्षण किया गया है, उसके संबंध में लिखित रूप से रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें, जिसके आधार पर दोषी अस्पतालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि महामारी के इस दौर में सभी प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कोरोना से पीड़ित मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कार्रवाई करेंगे.

निरंतर निरीक्षण सुनिश्चित करें

जिलाअधिकारी सुहास एल.वाई ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वह निरंतर स्तर पर उनकी टीम के अधिकारियों के साथ प्राइवेट अस्पतालों का लगातार निरीक्षण सुनिश्चित करें और जिन अस्पतालों में आपदा के इस समय में बाधा पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है उनके विरुद्ध सख्त एक्शन लेते हुए कार्यवाही करें, ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना महामारी के दौरान सरकार की मंशा के अनुरूप इलाज संभव कराया जा सके.

जनपद में निरंतर स्तर पर कार्रवाईजारी
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने कहा कि यह कार्यवाही जनपद में निरंतर स्तर पर जारी रहेगी, साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन के संबंध में ब्लैक मार्केटिंग करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध रासुका लगाने की कार्यवाही जिला प्रशासन करेगा. इसी प्रकार प्राइवेट अस्पतालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details