नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पहली बार यूपी दिवस मनाया जाएगा, 24 जनवरी से 26 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए शिल्प हाट को सजाने और संवारने का काम तेजी से चल रहा है. नोएडा सेक्टर 33 शिल्पा के पास बने शिवालिक पार्क में स्थाई हेलीपैड बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है. 1 सप्ताह में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
यूपी दिवस के अवसर पर इसी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और इसके बाद अपनी फ्लीट से शिल्प हाट तक पहुंचेंगे.
25 जनवरी को नोएडा आएंगे CM
यूपी दिवस के मौके पर 24 से 26 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नोएडा के सेक्टर 33 शिल्प हाट को सजाया जा रहा है. इस अवसर पर यहां प्रदेश मशहूर दार्शनिक स्थलों की डमी भी लगाई जाएगी. संभावना है कि 25 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचेंगे.