दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

CM योगी कल पहुंचेंगे नोएडा, एक छत के नीचे पूरे यूपी की दिखेगी 'झलक' - मुख्यमंत्री योगी नोएडा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 12 बजे नोएडा पहुंचेंगे. शिल्प हाट के बगल में ही शिवालिक पार्क में हेलीपैड तैयार किया गया है. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 2 घंटे मुख्यमंत्री नोएडा के शिल्प हाट में रहेंगे और विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी करेंगे.

CM Yogi to discuss development work in Noida tomorrow
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिल्प हाट देखने कल आएंगे

By

Published : Jan 24, 2021, 2:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:यूपी दिवस का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कर दिया है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब यूपी दिवस लखनऊ के साथ नोएडा शहर में भी मनाया जा रहा है. 24 जनवरी से 26 जनवरी के बीच यूपी दिवस मनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिल्प हाट देखने कल आएंगे

यूपी दिवस के लिए नोएडा के सेक्टर 33 शिल्प हाट में 127 स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें यूपी के 45 जिलों के 'एक जिला, एक उत्पाद' की झलक देखने को मिलेगी. इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विकास कार्यों की झलक देखने को मिलेगी.


एक छत में यूपी समाहित

नोएडा शिल्प हाट की तैयारियों की झलक देखने पहुंचे विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि कुल 127 स्टॉल लगे हैं. जिसमें नई टेक्नोलॉजी, 50 स्टॉल ODOP (एक जिला, एक उत्पाद), नोएडा प्राधिकरण ने 20 स्टॉल लगाए. जिसमें प्लास्टिक वेस्ट निस्तारण, विलोपित कूड़ाघर, कूड़े के निस्तारण के स्टॉल लगाए गए हैं. यूपी की रसोई को 5 खंडों में बांटा गया है.

मुख्यता बृज द्वार, काशी द्वार, बुंदेलखंड द्वार, अवध द्वार और पश्चिमांचल और पूर्वांचल में बांटा गया है. सभी खंडों में खाने की मशहूर चीजों के रसोइयों को बुलाया गया है ताकि लोगों को स्वाद मिल सके.


ये भी पढ़ें:-गणतंत्र दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, जिले में धारा 144 लागू

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि दिल्ली की तर्ज पर नोएडा हाट बनाया गया है. नोएडा हाट का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के लोगों को आकर्षित करना है. उन्होंने कहा लोगों को यह अहसास भी कराना है कि नोएडा किसी से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details