नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 38-ए बॉटेनिकल गार्डन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2821 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेवर भविष्य का शहर है और दुनिया के लिए नए निवेश का केंद्र बनने वाला है.
1.मल्टी लेवल कार पार्किंग सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन - 580 करोड़
2.सेक्टर 148 GIS पद्दति - 366 करोड़
3.सेक्टर 39 में जिला संयुक्त अस्पताल का निर्माण - 344 करोड़
4.सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन में जीआईएस पद्धति - 98.45 करोड़
5.सेक्टर 5 में भूमिगत पार्किंग का निर्माण - 32.25
6.एक्सप्रेस वे सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए एफओबी का निर्माण - 10.81 करोड़
7.सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन पर 220 केवीए बीटीपीएस नोएडा गाजीपुर लाइन के 220 केवीए उपकेंद्र से लूप इन लूप आउट लाइन का निर्माण - 10 करोड़
8.बीओटी के आधार पर रोड नंबर 6 पर सेक्टर 62 और सेक्टर 63 के बीच एफओबी निर्माण- 5 करोड़
9.बीओटी के आधार पर रोड नंबर 6 पर सेक्टर 71 और सेक्टर 72 के बीच एफओबी निर्माण - 5 करोड़