नई दिल्ली/नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में हुए सड़क हादसे में प्रवासी श्रमिक की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने और सभी घायलों को समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम ने मृतक के आश्रितों को दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं.
बहराइच सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख - बहराइच में सड़क हादसा
यूपी के बहराइच में हुए सड़क हादसे पर सीएम योगी दुख जताया है. सीएम योगी ने मृतक के परिवार को दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.
![बहराइच सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख cm yogi expresses grief over death of worker in bahraich accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7213987-thumbnail-3x2-hhhh.jpg)
सीएम योगी
बता दें कि मुंबई से डीसीएम में कई श्रमिक सवार होकर बहराइच आ रहे थे. इस दौरान सड़क हादसे में डीसीएम पलट गयी और 32 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं 1 महिला मजदूर की मौत हो गई.