दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

स्वास्थ्यकर्मियों को दी जा रही खराब किट, CM योगी ने लगाई रोक - लॉक डाउन की खबर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्यकर्मियों को दी जा रही खराब किट पर रोक लगा दी है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लिया और किट के प्रयोग पर रोक लगा दी.

cm yogi banned poor kit given to health workers
CM योगी

By

Published : Apr 17, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 9:14 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से जुड़ी घटनाओं और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए, जिनके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड हो या नहीं हो उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाए. प्रथम चरण में तीन करोड़ 27 लाख लोगों को राशन वितरित किया गया है.

अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण अन्न योजना के अंतर्गत तीन करोड़ 55 लाख राशन कार्ड में से एक करोड़ 78 लाख लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया है. इसमें चावल का वितरण 44% किया गया है. कम्युनिटी किचन और शेल्टर होम में उत्तम व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. कल 12 लाख से अधिक फूड पैकेट का वितरण हुआ है. इसको आगे भी चलाने के निर्देश दिए गए हैं जो लोग क्वारंटीन किए गए हैं उनके बारे में भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं.

सुरक्षा से संबंधित किट की व्यवस्था के बारे में भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं. उस पर भी निर्णय ले लिया गया है. उसके निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दे दिया गया है. अवस्थी ने बताया कि यह किट बहुत पहले खरीदी गई थी. ज्ञात हो कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज दौरान डॉक्टरों को दी गई किट पर सवाल खड़े किए हैं. यह किट मानक के अनुरूप नहीं है. इस किट से डॉक्टरों को सुरक्षा नहीं मिल सकेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लिया और ऐसी किट के प्रयोग पर रोक लगा दी है. प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि एन95 मास्क व सुरक्षा के उपकरण स्वास्थ्य कर्मियों को दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. बहुत पहले पीपीई किट खरीदी गई थी. उसके प्रयोग को रोका गया है.

हॉटस्पॉट पर विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में 179 हॉटस्पॉट इलाके में सप्लाई डोर टू डोर की गई है. यूपी में विदेशी तबलीगी जमात के 45 लोगों पर एफआईआरदर्ज की गई है. कई लोगों के पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं.

Last Updated : Apr 17, 2020, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details