नई दिल्ली/लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से जुड़ी घटनाओं और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए, जिनके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड हो या नहीं हो उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाए. प्रथम चरण में तीन करोड़ 27 लाख लोगों को राशन वितरित किया गया है.
अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण अन्न योजना के अंतर्गत तीन करोड़ 55 लाख राशन कार्ड में से एक करोड़ 78 लाख लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया है. इसमें चावल का वितरण 44% किया गया है. कम्युनिटी किचन और शेल्टर होम में उत्तम व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. कल 12 लाख से अधिक फूड पैकेट का वितरण हुआ है. इसको आगे भी चलाने के निर्देश दिए गए हैं जो लोग क्वारंटीन किए गए हैं उनके बारे में भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं.